Admission Rule

  • Mukhai Smarak Inter College

    Admissions will be made as per the guidelines and the norms.Prospectus and application can be obtained from Principal.

    The completed application form should be submitted along with photo copies of the following:

    • विद्यालय के सामान्य नियम
      (छात्र/छात्रा के कर्त्तव्य)
      • प्रत्येक छात्र/छात्रा को एक अनुशासित, सचेष्ट तथा सतर्क रूप में आचरण करना होगा। कक्षा में समय से आना, शान्ति बनाये रखना, प्रत्येक छात्र/छात्रा की प्राथमिकता होगी।
      • छात्र/छात्रा को अपना परिचय-पत्र सदैव साथ रखना होगा। किसी भी अध्यापक या प्राक्टर द्वारा कभी भी यह माँगा जा सकता है।
      • विद्यालय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक विषय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। विशेष परिस्थितियों में समुचित कारण बताने पर प्राचार्य द्वारा उपस्थिति में 25 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है। इस नियम का पालन न करने वाले छात्र/छात्रा को महाविद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है।
      • विद्यालय के सभी शुल्कों को समय से भुगतान करना प्रत्येक विद्यार्थी का व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
      • विद्यालय के नियमों का उल्लंघन करने, लगातार अनुपस्थित रहने, शान्ति व्यवस्था भंग करने तथा अन्य अनियमितताओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी को महाविद्यालय से कभी भी निष्कासित किया जा सकता है।
      • राष्ट्रीय एकता एवं समता के प्रति निष्ठावान रहेंगे और चारों ओर शान्ति, स्वच्छता, सादगी एवं सृजनता का वातावरण उत्पन्न करेंगे।
      • मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है, इस विश्वास के आधार पर हमारी मान्यता है कि हम उत्कृष्ट बनेंगे और दूसरों के श्रेष्ठ बनायेंगे।
      • जीवन और परीक्षा दोनों को कदाचार मुक्त रखेंगे।
  • Mukhai Smarak Inter College

    शुल्क

    विद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दो किस्तों में जमा होगा प्रथम किस्त प्रवेश के समय तथा द्वितीय क़िस्त फरवरी माह में अनिवार्य रूप से जा करनी होगी। समय से शुल्क न जमा होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र/छात्रा परीक्षा से वंचित रहेंगे। बोर्ड द्वारा परीक्षा शुल्क/शि० शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती है तो उसका भुगतान छात्र/छात्राओं को अनिवार्यतः करना होगा।