उप प्रधानाचार्य
विद्यालय अपने वर्षों के प्रथम सत्र से ही विशाल निर्माण, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग पाकर अपने को गौरवशाली मानता हैl इस प्रकार जैसे यह विद्यालय विद्या अर्जन का केंद्र बनेगा, वहीं व्यवसायिक शिक्षा, जिसका जीवन में व्यवहारिक महत्व होगा, जैसे पाठ्यक्रमों से समाज की जरूरतों को पूरा कर सकेगा।
इस विद्यालय का मौलिक कार्य है, एक ऐसा ढांचा तैयार करना जिसके अंदर छात्र-छात्राएं अपनी बुद्धि का विकास कर सकें, नई-नई ज्ञान-विज्ञान की जानकारियां प्राप्त कर सकें साथ ही सेवा विनम्रता और सदाचार को जीवन में उतार सकेंl
मुझे पूरा विश्वास है कि छात्र-छात्राएं अभिभावकगण शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रबंधतंत्र सभी मिलजुल कर एक ऐसी मिसाल कायम करेंगे, जिससे विद्यालय के समक्ष का आदर्श क्रियान्वित हो सकेl
हमारे नए सत्र के शुभारंभ पर मैं विद्यालय की सचिव होने के नाते आप सबका स्वागत करती हूँ साथ ही विद्यालय परिवार के समस्त सम्मानित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करता हूंँ | आओ हम सब नए सत्र में परस्पर सहयोग से सृजनात्मक और रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर होंl